यूपी ATS ने देवबंद में छापा मार एक युवक को किया गिरफ्तार ,मदरसे के छात्र के IS से जुड़े तार

UP ATS Raid in Deoband: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर (Saharanpur) जिले के देवबंद (Deoband) में आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) ने रेड मार कर एक संदिग्ध युवक (Suspect) को कस्टडी में ले लिया है.

ATS हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ जारी है.युवक का नाम फारूक बताया जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) निकट है, इसलिए इस समय देवबंद से संदिग्ध युवक के पकड़े जाने से खुफिया एजेंसियां (Intelligence Agencies) अलर्ट (Alert) पर हैं. ATS ने जिस संदिग्ध शख्स को कस्टडी में लिया है, वह देवबंद के ही एक मदरसे (Madrassa) का छात्र बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार ATS ने आज तड़के चार बजे रेड मारकर संदिग्ध को अरेस्ट किया. उत्तर प्रदेश एटीएस इससे पूर्व भी कई संदिग्धों को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है.

यूपी ATS द्वारा कस्टडी में लिया गया संदिग्ध मूल रूप से बांग्लादेश का बताया जा रहा है जो कि कर्नाटक से यूपी के देवबंद आया था. जानकारी के अनुसार , संदिग्ध व्हॉट्सएप पर किसी आतंकी ग्रुप से जुड़ा पाया गया है. ATS को युवक के पास से आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस सहित कई डॉक्यूमेंट बरामद हुए हैं. स्थानीय पुलिस का कहना है कि ATS की छापेमारी को लेकर उसे कोई सूचना नहीं दी गई.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles