बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सोमवार देर रात एक निजी टेलीकॉम कंपनी के लिए भूमिगत केबल बिछाते समय चार मजदूरों की गहरे गड्ढे में गिरने से मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि चारों मजदूर अचानक एक छह फीट गहरे गड्ढे में गिर गए, जिसके बाद गड्ढे की दीवार उनके ऊपर गिर गई.
इस हादसे में आठ मजदूर फंस गए और तीन लोगों को बाहर निकाल लिया गया. लेकिन चार लोगों को बचाया नहीं जा सका जबकि एक अन्य मजूदर की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के गौशाला में मृत पाई गईं 36 गायें, मचा हडकंप
अधिकारियों के मुताबिक, बारिश की वजह से मजदूर फिसलकर गड्ढे में गिर गए, जिसके बाद उसकी दीवार अचानक गिर पड़ी. इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनीराज ने घटनास्थल का दौरा कर घटना की पूरी जानकारी ली.
पुलिस के मुताबिक, मृतकों में तीन की पहचान नजीमुल, मेहरूल और नजीम के रूप में की गई है. तीनों पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. घायलों में एक की हालत नाजुक बनी हुई है.