UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड रिजल्ट का इन्तजार कर रहे स्टूडेंट्स का इन्तजार अब ख़त्म हो गया है। उत्तर प्रदेश बोर्ड ने आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार 89.78 प्रतिशत हाई स्कूल का और इंटर का 75.52 प्रतिशत रिजल्ट रहा है।
यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 के परिणाम एसएमएस के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं। 10वीं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने 98.33 प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया है।
दूसरे स्थान कुशाग्र पांडेय और अयोध्या की मिसखत नूर को 97.83% नंबर मिले हैं। मथुरा के कृष्णा झा ने 97.67% अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। दूसरी ओर 12वीं में इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है। छात्रों का रिजल्ट 69.54 प्रतिशत रहा, वहीं छात्राओं का लगभग 83% रहा है। 12वीं की परीक्षा में महोबा के शुभ छाबड़ा ने 500 में से 489 नंबर हासिल कर टॉप किया है।
उल्लेखनीय है कि यूपी बोर्ड ने 16 फरवरी से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की थीं। 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 16 फरवरी से 3 मार्च तक और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 16 फरवरी से 4 मार्च, 2023 तक आयोजित की गई थीं। परीक्षा राज्य के 75 जिलों में फैले 8,753 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 18 मार्च को शुरू हुआ और 1 अप्रैल, 2023 को राज्य भर में फैले 258 मूल्यांकन केंद्रों पर संपन्न हुआ था। यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 के परिणाम एसएमएस के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए अपने 10 अंकों के रोल नंबर के साथ “UP10” या “UP12” टाइप कर 56263 पर मैसेज भेजना होगा. इसके साथ ही जो उम्मीदवार इंटरमीडिएट और हाईस्कूल परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपना परिणाम upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख सकते हैं।