यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित, 10वीं में कानपुर के गौतम, 12वीं में बागपत की तनु ने किया टॉप

प्रयागराज। यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस बार हाईस्कूल का रिजल्ट 80.07 % रहा है। वहीं, इण्टरमीडिएट में 70.06 % स्टूडेण्‍ड पास हुए हैं। हाई स्कूल में 83.98 % प्रतिशत लड़कियां और 76.66 % लड़के पास हुए हैं। इंटर में 76.46 % लड़कियां और 64.40 % लड़के पास हो सके हैं।

यूपी बोर्ड का रिजल्ट

कानपुर के गौतम रघुवंशी 10वी के टॉपर बने हैं। उन्होंने 97.17 % अंक हासिल किए हैं। गौतम रघुवंशी कानपुर के ओंकारेश्वर इंटर कालेज, जवाहर नगर के स्टूडेंट हैं। 12वीं में बागपत की तनु तोमर ने टॉप किया है। उन्हें 97.80 अंक हासिल हुए हैं।

हाईस्कूल टॉपर

  • हाईस्कूल में कानपुर के गौतम रघुवंशी टॉपर
  • 10वीं में बाराबंकी के शिवम दूसरे स्थान पर
  • बाराबंकी की तनुजा विश्वकर्मा को तीसरा स्थान
  • 10वीं में बांदा की अपूर्वा वैश्य चौथे स्थान पर
  • 10वीं में बाराबंकी की शुभांगी भी चौथे स्थान पर
  • 10वीं में उन्नाव की शिखा सिंह 5वें स्थान पर
  • श्रावस्ती के निखिल चौरसिया 5वें स्थान पर
  • 10वीं में मऊ की हर्षिता सिंह छठे स्थान पर
  • 10वीं में मऊ की ईशा यादव छठे स्थान पर
  • संतकबीरनगर के गोपाल मौर्या 7वें स्थान पर
  • कानपुर के अनुराग सिंह 8वें स्थान पर
  • कानपुर की श्रद्धा सचान भी 8वें स्थान पर
  • कानपुर के प्रियांशु गुप्ता 9वें स्थान पर
  • कानपुर की दिव्यानी सिंह 9वें स्थान पर
  • 10वीं में इटावा के जयनाब 9वें स्थान पर
  • रायबरेली की सुनिधि वसुंधरा 10वें स्थान पर
  • 10वीं में कानपुर के हर्ष खत्री 10वें स्थान पर
  • प्रयागराज के अक्षय कुमार 10वें नम्बर पर
  • फतेहपुर की प्रज्ञा देवी 10वें नम्बर पर
  • अयोध्या की साक्षी जायसवाल 10वें नम्बर पर
  • हाईस्कूल में कुल 21 स्टूडेंट टॉपर लिस्ट में

इंटरमीडिएट में कुल 14 स्टूडेंट टॉप 10 में

  • इंटर में बागपत के तनु तोमर टॉपर
  • बागपत के तनु तोमर 97.80 फीसदी अंक
  • गोंडा की भाग्यश्री उपाध्याय सेकेंड टॉपर
  • भाग्यश्री उपाध्याय के 95.20 फीसदी अंक
  • प्रयागराज की आकांक्षा शुक्ला थर्ड टॉपर
  • आकांक्षा शुक्ला के 94.80 फीसदी अंक
  • 12वीं में बागपत के युवराज चौथे स्थान पर
  • 12वीं में फतेहपुर की दीक्षा पांचवें स्थान पर
  • 12वीं में मऊ की श्वेता सिंह 5वें स्थान पर
  • लखनऊ की अंकिता कुमारी छठे स्थान पर
  • बाराबंकी के ऋषिराज भार्गव छठे स्थान पर
  • गाजीपुर की स्वाति सिंह 7वें स्थान पर
  • मुरादाबाद के प्रशांत कुमार 8वें स्थान पर
  • 12वीं में इटावा की दृष्टि 8वें स्थान पर
  • आजमगढ़ की आकांक्षा सिंह 8वें स्थान पर
  • लखनऊ के अतिथि कुमार 9वें स्थान पर
  • 12वीं में अमेठी की शिवांगी 10वें स्थान पर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles