Up Budget 2023: बजट पेश होने के बाद भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद की सामने आई पहली प्रतिक्रिया, ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना

UP Budget 2023: यूपी की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की नेतृत्व में  भाजपा (BJP) सरकार ने बुधवार यानी बीते कल साल 2023-24 के लिए विधानसभा में छह लाख 90 हजार 242 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तुत किया. जिसके बाद प्रदेश के विपक्षी पार्टियों ने इस बजट को दिशाहीन बजट करार दिया है. अब भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) ट्विट कर सरकार पर निशाना साधा है. 

भीम आर्मी चीफ ने कहा, “एक ट्रिलियन डॉलर इकोनोमी का सपना दिखाने वाली योगी सरकार का बजट कोई उम्मीद नहीं पैदा करता. मध्यवर्ग और गरीब को महंगाई से मुक्ति का कोई विजन नहीं. नौजवानों के लिए शिक्षा और रोजगार के नए अवसर सृजित करने का कोई उपाय नहीं. महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए कोई नया प्रावधान नहीं.”

उन्होंने आगे ट्वीट करते हुए कहा, “एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के सशक्तिकरण का कोई जिक्र तक नहीं जबकि बाबा साहब अंबेडकर ने कहा था सामाजिक और आर्थिक लोकतंत्र के बिना राजनीतिक लोकतंत्र मजबूत नहीं हो सकता. यूपी सरकार का दृष्टिकोण समता और न्याय की जगह सत्ता और अन्याय पर आधारित है.”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles