उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज मंगलवार को मंत्रीमंडल की बैठक आयोजित की गई है. लोक भवन में दोपहर साढ़े 4 बजे मंत्रीमंडल की बैठक होगी. जहां मीटिंग में सूबे के विकास और आगामी कार्य योजना को लेकर कई अहम प्रस्ताव पारित होने की संभावना जताई जा रही है.
मालूम हो कि मीटिंग में MSME स्कीम को स्वीकृति देने समेत कई प्रस्ताव लाए जा सकते हैं. साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायतीराज, ग्राम्य विकास, नगर विकास समेत विभिन्न विभागों के प्रस्तावों को स्वीकृति दी जा सकती है.
स्वास्थ्य शिक्षा और उद्योग के प्रस्ताव भी सम्मिलित हैं. औद्योगिक विकास, नगर विकास विभाग, माध्यमिक शिक्षा सहित विभिन्न विभागों के महत्वपूर्ण प्रस्ताओं पर मोहर लग सकती है . इसके साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी 2022 के मसौदे पर भी मोहर लग सकती है. वहीं, अयोध्या में STP के लिए 10 एकड़ नजूल की जमीन नगर विकास विभाग को दिए जाने का प्रस्ताव शामिल है. मीटिंग में सिंचाई विभाग से संबंधित प्रस्ताव, MSME विभाग NRI विभाग से संबंधित प्रस्ताव को भी स्वीकृति मिल सकती है.