योगी ही कराएंगे राज, रमन, राजे हो या शिवराज

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ दिन ब दिन हिंदुत्व के बड़े चेहरे और मोदी के बाद बीजेपी के पोस्टर बॉय बनते जा रहे हैं। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, कि बीजेपी में पीएम मोदी के बाद उनकी सबसे ज्यादा डिमांड है।

मौजूदा दौर में राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के बीच पीएम के बाद योगी की रैली की मांग है।

राजस्थान में 8 दिनों में 21 रैलियां

छत्तीसगढ़ में जहां चुनाव प्रचार में योगी जुटे हैं, वहीं एमपी और राजस्थान में योगी की जबरदस्त मांग है। जिसके लिए राजस्थान में पार्टी ने 8 दिनों में 21 से ज्यादा रैलियां करने का जिम्मा सीएम योगी को दिया है। वो 23 नवंबर से 30 नवंबर तक राजस्थान में रहेंगे और लगातार 21 रैलियां कर भाजपा के पिछले विकास कार्यों से जनता को अवगत करवाएंगे। प्रदेश में जीत के लिए दोनों ही बड़ी पार्टी अपना पूरा दमखम लगा दे रही हैं।

ये भी पढ़ेः संसद का शीतकालीन सत्र 11 दिसंबर से, राम मंदिर समेत इन मुद्दों पर बन पाएगी बात

इन राज्यों में योगी काफी फेमस हैं और इसका फायदा भाजपा को मिल सकता है। अपने राजस्थान दौरे में योगी पाली, सोजत, मारवाड़ जंक्शन, भीनमाल, सांचोर, रानीवाड़ा, शाहपुरा, फुलेरा, चोमू, कुंभलगढ़, निम्बाहेड़ा, पिलानी, सूरजगढ़, अलवर शहर, किशनपोल और मुंडावर में रैलियां करेंगे।

एमपी में योगी भरोसे प्रत्याशी

वहीं एमपी की बात करें तो पार्टी के नेताओं को उम्मीद है कि चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में योगी के आने से पार्टी को मजबूती ही मिलेगी। भिंड की गोहाड सीट से बीजेपी प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री लाल सिंह आर्य ने भी योगी की लोकप्रियता की बात स्वीकारी।

मध्य प्रदेश के बीजेपी नेतृत्व ने योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद सबसे बड़ा स्टार कैंपेनर करार दिया है। पहले ही तय कार्यक्रम के अनुसार योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभाएं 19 नवंबर से शुरू होकर 4 दिनों तक चलने वाली थी, लेकिन पार्टी की प्रदेश इकाई आठ दिनों तक योगी की चुनावी सभाएं आयोजित कराना चाह रही है। प्रदेश में 28 नवंबर को मतदान होना है।

ये भी पढ़ेः सुभाष चंद्र बोस के सम्मान में पीएम जारी करेंगे 75 रुपए का चांदी का सिक्का, ऐसी होगी बनावट

आदिवासियों के बीच लोकप्रिय योगी

छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाकों में काफी प्रभाव है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी प्रचार में जुटी है। वहीं, राजस्थान के अलावा यहां भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भारी डिमांड है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 10 -11और 14, 15 नवंबर को छत्तीसगढ़ में रैली कर चुके हैं। वहीं 18 नवंबर को कई रैलियों को संबोधित करेंगे। गोरक्षनाथ पीठ के महंत और नाथ संप्रदाय के प्रमुख योगी आदित्यनाथ का छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह भी बहुत सम्मान करते हैं।

सीएम ने नामांकन में किया था आमंत्रित

योगी की छत्तीसगढ़ में साख का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि रमन सिंह ने उनको अपने नामांकन में बुलाया था। जहां रमन सिंह ने योगी के पैर छुए थे। उसके बाद योगी ने रमन को एक बार फिर सीएम बनने का आशीर्वाद दिया था।

ये भी पढ़ेः सांसद श्यामाचरण गुप्त का बीजेपी से मोह भंग, इस पार्टी से बढ़ा रहे हैं करीबी

यूपी के इन नेताओं की मांग

योगी के साथ यूपी से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव 15 नवंबर को छत्तीसगढ़ के कोरबा में रैली कर चुके हैं। 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा बसपा सुप्रीमो मायावती की भी कई ताबड़तोड़ रैलियां हैं।

इन प्रदेशों में दिखा चुके हैं जलवा

इसके पहले भी गुजरात, कर्नाटक, हिमाचल और त्रिपुरा में योगी आदित्यनाथ की भारी डिमांड रही है और उन्होंने इन राज्यों में चुनावों के दौरान कई जनसभाएं की।

Previous articleराम मंदिर के लिए पहल करेगा अल्पसंख्यक आयोग, कहा- अयोध्या में बने भव्य मंदिर
Next articleमहिला उम्मीदवारों पर कांग्रेस नेता का शर्मनाक बयान, ‘सजावट के आधार पर टिकट नहीं दिए’