गन्ना न उगाने की सलाह क्यों दे रहे हैं सीएम योगी!

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गन्ना किसानों को गन्ना न उगाने की सलाह दी है. योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि गन्ना किसानों को और भी फैसले उगानी चाहिए.

उन्होने कहा कि ज्यादा गन्ना उगाने से उसकी खपत भी ज्यादा होती है जिससे मधुमेह(शुगर) रोग होता है. बता दें कि योगी आदित्यनाथ एक सड़क उद्घाटन के लिए बागपत पहुंचे हुए थे जहां भाषण के दौरान उन्होने ये सलाह दी. उन्होने गन्ना किसानों को कहा कि वो गन्ने के अलावा बाकी सब्जियां भी उगाएं क्योंकि उनका दिल्ली में बड़ी मांग है.

हालांकि ऐसा पहली बार नही हुआ है जब योगी आदित्यनाथ अजीब सलाह देकर सुर्खियां बटोर रहे हों इससे पहले जब योगी आदित्यनाथ एक कार्यक्रम के दौरान मथुरा गए तो बंदरों के उत्पात से बचने के लिए उन्होने हनुमान चालीसा पढ़ने की सलाह दी थी.

Previous articleजानें, क्यों भारत और नेपाल के रिश्तों में पड़ रही है खटास !
Next articleभीमा-कोरेगांव हिंसाः SC ने पांचों वाम विचारकों की नजरबंदी 17 सितंबर तक बढ़ाई