सपा सरकार में हुए कोऑपरेटिव बैंक नियुक्ति घोटाले में दर्ज होगी FIR, CM योगी ने दिए आदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सपा सरकार के दौरान हुए बहुचर्चित कोऑपरेटिव बैंक नियुक्ति घोटाले में अब बड़ी कार्रवाई हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने दो भ्रष्टाचार पर कड़ा रूख अख्तियार करते हुअ अफसरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की अनुमति दे दी है।

इन आरोपियों पर गिरी गाज

मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक उत्तर प्रदेश को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के दो तत्कालीन प्रबंध निदेशकों, उत्तर प्रदेश सहकारी संस्थागत सेवा मंडल के तत्कालीन अध्यक्ष, सचिव, सदस्य और भर्ती कंप्यूटर एजेंसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

सीएम कार्यलय ने खुद दी जानकारी

मुख्यमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को ट्वीट कर इस कार्रवाई की जानकारी दी। जिसमें लिखा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने उ.प्र. को-ऑपरेटिव बैंक के सहायक प्रबंधक (सामान्य) एवं सहायक प्रबंधक (कम्प्यूटर) की वर्ष 2015-16 तथा प्रबंधक व सहायक/कैशियर पद पर 2016-17 में की गई भर्ती में भ्रष्टाचार के प्रकरण में सम्बंधित आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें: घर में घुसकर छात्रा की गोली माकर हत्या, छेड़छाड़ का किया था विरोध

क्या है पूरा मामला

दरअसल मुख्यमंत्री के आदेश पर एसआईटी वर्ष 2012 से 2017 के बीच हुई हुई नियुक्तियों में भ्रष्टाचार की जांच कर रही है। एसआईटी ने अपनी जांच में कई बड़े खुलासे किए हैं। एसआईटी ने अपनी जांच में बताया कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान योग्यता निर्धारण में बदलाव और अन्य अनियमितताएं बरती गईं थी। इसके माध्यम से नेताओं और नौकरशाहों के परिवारीजनों को नौकरियां बांटी गईं थी।

STI की रिपोर्ट को CM ने दी मंजूरी

जांच टीम ने इनके विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा-420, 467, 468, 471 और 120 बी के तहत अभियोग पंजीकृत करने की अनुशंसा की थी, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वीकार करते हुए आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles