नहीं चली मजदूरों की बस, फर्राटा भर रही ”पॉलिटिक्स एक्सप्रेस”, लल्लू रिहा होकर फिर गिरफ्तार

लखनऊ, राजसत्ता एक्सप्रेस। मजदूरों की बस पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही। या यूं कह लीजिए कि मजदूरों की बस तो नहीं चली लेकिन, नेताओं की पॉलिटिक्स एक्सप्रेस नॉन स्टॉप जारी है.. कांग्रेस और भाजपा की लड़ाई में मजदूरों की समस्या जस की तस बनी हुई। ताजा घटनाक्रम में हजरतगंज पुलिस ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अजय कुमार लल्लू को गिरफ्तार कर लिया है। उनको एसीपी कृष्णानगर की टीम देर रात करीब 10.30 बजे भाऊराव देवरस अस्पताल लेकर पहुंची। वहां उनका चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद एसीजेएम के सामने पेश किया गया है। वहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।

बताते चलें कि अजय लल्लू और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह के खिलाफ हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। कांग्रेस की तरफ से प्रदेश सरकार को मुहैया कराई गई बसों की सूची में ऑटो, एंबुलेंस व ट्रक जैसे वाहनों को देने के मामले में दोनों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस प्रदेश अध्यक्ष को लेकर लखनऊ के लिए निकल गई है।

पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने बताया कि कांग्रेस की तरफ से प्रदेश सरकार को 1079 बसों की सूची उपलब्ध कराई गई थी। जिसकी जांच  संभागीय परिवहन अधिकारी, लखनऊ से  कराई गई थी। सूची में 879 बसें निकलीं। 31 ऑटो और थ्री-व्हीलर और 69 एम्बुलेंस, स्कूल बस, डीसीएम, मैजिक और अन्य वाहन मिले। इतना ही नहीं एक ही नंबर के वाहन दो अलग-अलग सूचियों में दर्ज मिले।

यह रिपोर्ट लखनऊ के आरटीओ आरपी द्विवेदी और अपर पुलिस उपायुक्त, यातायात लखनऊ के दस्तखत से जारी की गई। इस मामले में संदीप सिंह और लल्लू के खिलाफ धोखाधड़ी, दस्तावेज में कूट रचना करने का मुकदमा मंगलवार को दर्ज किया गया था। बुधवार सुबह अजय कुमार लल्लू आगरा में कांग्रेस की बसों को प्रदेश की सीमा के अंदर प्रवेश कराने के लिए गये थे। पुलिस से बहस के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। कुछ घंटों बाद उन्गें 20-20 हजार के दो निजी मुचलकों पर रिहा किया गया।

इसके बाद हजरतगंज पुलिस की टीम आगरा रवाना की गई। वहां शाम को पुलिस टीम ने अजय कुमार लल्लू को हजरतगंज में दर्ज मुकदमें में गिरफ्तार किया। इसके बाद सड़क मार्ग से लेकर महानगर स्थित भाऊराव देवरस अस्पताल गई। जहां उनका चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। इसके बाद अजय कुमार लल्लू को एसीजेएम के सामने उनके आवास रिवर बैंक कालोनी में पेश किया गया। जहां से 14 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

Previous articleवर्क फ्रॉम होम पर इस कंपनी के सर्वे में लोगों ने कही बड़ी बात, पढ़िये इस रिपोर्ट को
Next articleVIDEO: सुपर साइक्लोन ‘अम्फान’ ने ओडिशा-बंगाल में मचाई भीषण तबाही, 12 से ज्यादा लोगों की मौत, हजारों मकान नष्ट