UP Coronavirus: यूपी का ताजा कोरोना अपडेट, जानिए- किस जिले में हैं कितने मरीज;कहां की हालत बेहद खराब

लखनऊ, राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 155 नए मामले सामने आए। वहीं, बीते 24 घंटे में 137 कोरोना पॉजिटव मरीज ठीकर होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं। इसी के साथ यूपी में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3214 हो गया है। 3214 कोरोना पॉजिटिव में 1153 तब्लीगी जमात या उसके संपर्क में आए लोग शामिल हैं। इनमें कुल 1387 मरीज अभी तक डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 66 लोगों की मौत हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक, 1761 कोरोना पॉजिटिव अब भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं।

आगरा में सर्वाधिक 706 कोरोना केस

शुक्रवार को 36 नए केस के साथ आगरा में सर्वाधिक 706 कोरोना पॉजिटिव केस हैं। वहीं, कानपुर में 294, लखनऊ में 247, सहारनपुर में 203, नोएडा में 211, फिरोजाबाद में 184, मेरठ में 196, गाज़ियाबाद में 126, मुरादाबाद में 120 कोरोना पॉजिटिव केस अबतक सामने आ चुके हैं। बुलंदशहर में 61, रायबरेली में 47, वाराणसी में कोविड-19 के 78 केस सामने आए हैं। अलीगढ़ में 53, बिजनौर में 35, बस्ती में 36, मथुरा 47, शामली में 29, हापुड़ में 54, अमरोहा में 33, संत कबीर नगर 30, रामपुर में 28, सीतापुर में 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं।

यूपी के किस जिले में कितने केस

मुज़फ्फरनगर में 26, बदायूं में 17, बहराइच में 17, सिद्धार्थनगर 19, झांसी 20, बाँदा, प्रयागराज 18, बागपत में 21, संभल में 27, औरैय्या में 13, एटा में 12, प्रतापगढ़ में 12, बरेली, मैनपुरी, गोंडा 11-11 कोरोना पॉजिटिव केस हैं। हाथरस, जौनपुर, आज़मगढ़, श्रावस्ती में 9-9, जालौन 10, कन्नौज, महराजगंज में 7-7, गाजीपुर, इटावा में 6-6 कोरोना पॉजिटिव हैं। अमेठी 5, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, पीलीभीत, मिर्जापुर, कासगंज में 4-4 कोविड-19 के मरीज हैं।

सावधान! प्रेग्नेंसी के दौरान मां से बच्चे को भी हो सकता है कोरोना… पढ़िये ये रिपोर्ट

इटावा, उन्नाव, गोरखपुर, चित्रकूट, देवरिया में 3-3, हरदोई, कौशाम्बी, भदोही, महोबा, बाराबंकी, कानपुर देहात, कुशीनगर, बलरामपुर, फतेहपुर में 2-2 कोरोना पॉजिटिव केस अभी तक सामने आ चुके हैं। जबकि शाहजहाँपुर, मऊ, अयोध्या, देवरिया में 1-1 कोरोना पॉजिटिव केस प्रकाश में आए हैं। अब फतेहपुर में भी कोरोना का संक्रमण फैल गया है।

देश में कोरोना का हाल

देश में कोरोना के संक्रमण की बात करें, तो भारत में कोविड-19 के मामले बढ़कर 56342 हो गए हैं। इनमें 37916 एक्टिव केस हैं। जबकि 16539 लोग कोरोना को परास्त करने में सफल रहे हैं, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा अब 1886 हो गया है।

Read More:

आपक बेटा ऑनलाइन क्लास में पढ़ रहा है…तो सतर्क रहें…ये खबर आपके होश उड़ा देगी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles