मुरादाबाद में मेडिकल टीम पर भीड़ का हमला, एंबुलेंस को भी बनाया निशाना; योगी बोले- NSA के तहत होगी कार्रवाई

मुरादाबाद, राजसत्ता डेस्क। यूपी के मुरादाबाद में मेडिकल टीम के साथ शर्मसार कर देने वाली घटना हुई है। नवाबपुरा में बुधवार को कुछ लोगों ने मेडिकल टीम पर हमला कर दिया। हॉस्पॉट नवाबपुरा के लोगों ने टीम को घेरकर उन पर पथराव शुरू कर दिया। सिर्फ इतना ही नहीं, भीड़ ने ऐंबुलेंस में मौजूद डॉ. एससी अग्रवाल को खींचकर उनकी जमकर पिटाई भी की। इस हमले में डॉ. अग्रवाल बुरी तरह घायल हो गए।

दरअसल, जिले में मंगलवार रात कोरोना वायरस संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई थी। बुधवार को मेडिकल टीम मृतक शख्स के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन करने गई थी। मेडिकल टीम ने एंबुलेंस में लोगों को बिठा लिया, लेकिन कुछ ही देर में कई लोगों ने टीम को घेर लिया। लोगों ने टीम पर पथराव शुरू कर दिया। साथ ही टीम के लोगों पर लाठी-डंडों से भी हमला किया गया। यह देख पुलिस की टीम वहां से भाग खड़ी हुई। भीड़ ने एंबुलेंस में भी तोड़फोड़ की। उधर, मेडिकल टीम के कुछ लोग किसी तरह जान बचाकर सीएमओ कार्यालय पहुंचे और घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत डीएम के साथ एसपी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने 10 लोगों को अपनी हिरासत में ले लिया है।

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लिया है। सीएम ने कहा कि मेडिकल की टीम पर हमला अक्षम्य अपराध है। हम इसकी घोर निंदा करते हैं। सीएम ने कहा कि दोषियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही दोषियों की ओर से जो राजकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है उसकी भरपाई भी सख्ती के साथ की जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles