समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं सीएम अखिलेश यादव आज से तीन दिन तक बुंदेलखंड दौरे पर रहेंगे। SP अध्यक्ष आज बांदा, महोबा, कल ललितपुर और 3 दिसंबर को झांसी में विजय रथ यात्रा का शुभारंभ करेंगे। समाजवादी पार्टी के विजय रथ यात्रा को लेकर उत्साह और सक्रियता कार्यकर्ताओं में प्रारम्भ हो गई है।
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष सुबह 11 बजे पुलिस लाइन बांदा पहुंचेंगे। वहां से वो रथयात्रा द्वारा शहर में कूच करेंगे। पूर्व सीएम बांदा शहर में जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके पश्चात रथ यात्रा के जरिए महोबा तक रैली और यात्रा करेंगे। बांदा से महोबा तक यह यात्रा 50 किलोमीटर की होगी।
बांदा से होते हुए विजय रथ यात्रा लेकर महोबा पहुंचेगे SP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव। यात्रा के मध्य पूर्व मुख्यमंत्री दोपहर 2 सदर पुलिस लाइन में जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके पश्चात कार्यकर्ताओ के साथ बैठक करेंगे और महोबा में ही रात्रि विश्राम करेंगे। बुंदेलखंड यात्रा के जरिए सपा सुप्रीमो अखिलेश बांदा, महोबा, ललितपुर और झांसी में लोगों को सियासी तौर पर जोड़ने का कार्य करेंगे।
दिनांक -1 दिसंबर 2021 : बांदा से महोबा समाजवादी विजय रथ यात्रा।
दिनांक -2 दिसंबर 2021 : ललितपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
दिनांक -3 दिसंबर 2021 : जिला झांसी में समाजवादी विजय रथ यात्रा।