Up Electricity Strike:अंधेरे में डूबा पूरा यूपी, ऊर्जा मंत्री और अफसरों ने संभाली कमान

Up Electricity Employees Strike

Up Electricity Employees Strike: बिजली विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल से चारों तरफ हाहाकार मचा मच है। प्रदेश में बिजली कटौती से ग्रामीण क्षेत्र में पूरी रात अंधेरा रहा तो शहरी क्षेत्र आधी रात तक अंधेरे में रहे।

मेरठ के अधिकांश इलाकों में शनिवार को दोपहर 3 बजे से बिजली कटौती शुरू हो गई। कुछ इलाके में तो रात 2 बजे के बाद बिजली आई है। यहीं हाल पश्चिम यूपी के अन्य जिलों का रहा।

बिजली संकट के पैदा हुए हालात से निपटने को अधिकारियों ने कमान संभाली है। बिजली कटौती से लोग पानी को तरस गए। विद्युत कर्मियों की हड़ताल के चलते कंट्रोल रूम में शिकायतें आ रही हैं।

शनिवार को 200 से अधिक बिजली नहीं आने, कनेक्शन कटने आदि की शिकायत पहुंचीं। जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा और ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर ने कई बिजलीघरों का दौरा कर बिजली कटौती से उत्पन्न हुए हालात सामान्य करवाने की कोशिश की।

 

Previous articleयुवती की गर्दन पकड़ गाड़ी में बैठाया, वीडियो वायरल हो ने पर जांच में जुटी पुलिस
Next articleआगरा में दो बच्चों का बाप नाबालिग युवती को लेकर हुआ फरार, पुलिस कर रही छानबीन