बड़े फेरबदल की तैयारी, योगी के किन मंत्रियों की काली होगी दीवाली

लखनऊ: यूपी की सियासत में बड़ा बदलाव होने जा रहा है, उसकी सुगबुगाहत तो कई दिनों से थी, पर अब घटनाक्रम अचानक तेज हो गया है. अमित शाह के लखनऊ दौरे के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल की आशंका को अब योगी के दो दिवसीय दिल्ली दौरे ने लगभग मुहर लगा दी है. इन दो घटनाक्रमों के साथ साथ केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी लखनऊ में है. वहीं यूपी में सरकार के साथ खड़ी भारतीय सुहैल देव पार्टी के अध्यक्ष रैली करने की तैयारी में खुद ही बांस बल्ली लगा रहे हैं. अपने अप्रत्याशित फैसलों के लिए मशहूर ओमप्रकाश राजभर कोई बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: भाजपा का ‘दलित प्रेम’, ‘कलेवर’ जरा हटके

यूपी में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा अंदरखाने काफी पहले से चल रही थी. जो किसी न किसी कारण से टलती जा रही थी. सूत्रों की माने तो सरकार ने जिस उम्मीद के साथ कुछ लोगों को मंत्री पद से नवाजा था. व्यवस्था परिवर्तन और नए आयाम गढ़ने की उम्मीद लगाई थी. कुछ मंत्री उस पैमाने में खरे नहीं उतरे. कुछ हमेशा विवादों में रहे तो कुछ की अकर्मण्यता के चलते जनमानस में सरकार छवि को नुकसान पहुंचाया. ऐसे कुछ मंत्रियों की कुर्सी खींचने की तैयारी है. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव के अनुसार कुछ नए और जातिगत आधार पर सरकार में जगह दी जा सकती है.

यह भी पढ़े: पिछड़ों को आगे और अगड़ों को पीछे कर नया चेहरा तैयार करेगी बीजेपी

यूपी सरकार की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर शुरु से ही सरकार से नाराज रहे. चाहे वो जिलाधिकारी की शिकायत हो, या बेटे की शादी में राजभर का खुद फावड़ा उठाना. दोनों ही मामलों में जमकर सरकार की खिंचाई की. अब रैली करके सरकार को घेरने और अपने वोट बैंक को लेकर लखनऊ के रमाबाई मैदान में रैली की तैयारी में जुटे हैं. जहां से वो सरकार को झटका, तो अपनों को बड़ा संदेश दे सकते हैं.

यह भी पढ़े: योगी पर सबसे ज्यादा है दबाव !

ऐसा नहीं है कि सरकार और बीजेपी ने अपने स्तर पर ओपी राजभर को समझाने और उनको मनाने की कौशिश नहीं की, पर राजभर है कि मानते ही नहीं. रैली की तैयारियों में इस कदर जुटे हैं, कि रमाबाई मैदान में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लेते समय उन्होंने खुद बांस बल्ली गाड़ने और बांधने में जुटे हैं. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. इसके इतर योगी आदित्यनाथ दो दिनों के लिए दिल्ली दौरे पर पहुंच गए हैं. जहां उनकी पार्टी के कुछ बड़े नेताओं के साथ बैठक करेंगे, और पार्टी नेताओं के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे. योगी के दौरे के बाद ये साफ माना जा रहा है कि योगी को राजभर के अगले कदम के बारे में बीजेपी नेतृत्व से चर्चा कर सकते हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles