Wednesday, April 2, 2025

UP Hindi News Today: गैंगस्टर नेता अतीक अहमद पर प्रशासन का बड़ा एक्शन, 76 करोड़ रुपये की प्रापर्टी कुर्क

UP Hindi News Today: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर माफिया नेता और पूर्व सांसद अतीक अहमद की 76 करोड़ रुपये  की प्रापर्टी  बुधवार यानी बीते कल कुर्क की गई. एसपी सिटी  दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना धूमनगंज में गैंगस्टर अधिनियम के तहत बाहुबली के खिलाफ मामला दर्ज है और उसकी सभी प्रापर्टी का पता लगाया जा रहा है
एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस द्वारा मुहैया कराई गई रिपोर्ट पर डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट ने 20 अगस्त, 2022 को माफिया अतीक की तीन प्रापर्टी को कुर्क करने का आदेश जारी किया था जिसके मुताबिक बुधवार को इन संपत्तियों को कुर्क किया गया. सिंह ने बताया कि इन संपत्तियों का रकबा 12 बीघे से ज्यादा का  है और बाजार में अनुमानित मूल्य 76 करोड़ रुपये है.
कुर्की की कार्रवाई के दौरान उपजिलाधिकारी (सदर) समेत बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात किया गया था. उन्होंने कहा कि प्रयागराज में अपराधियों के विरुद्ध पुलिस का अभियान चल रहा है और जहां भी उन्हें अपराध से अर्जित अवैध जायजाद का पता चल रहा है, उसकी रिपोर्ट दी जा रही और उन पर एक्शन लिया जा रहा है 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles