UP:सहारनपुर को गृह मंत्री शाह की सौगात , रखेंगे विश्वविद्यालय की नींव…

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को सहारनपुर में उपस्थित रहेंगे। गृहमंत्री के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी उपस्थित रहने वाले हैं। सहारनपुर के पुवारका में भारतीय जनता पार्टी के इन तमाम दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय की नींव रखी जाएगी।
सोमवार की सुबह 10 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लखनऊ के अमौसी हवाईअड्डे पर उतरेंगे। इसके पश्चात  सीएम योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा के तमाम दिग्गज  नेता राजकीय वायुयान द्वारा 11:55 पर सहारनपुर के सरसावा एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। दोपहर 12:10 बजे से 12:50 बजे तक का का समय गृह मंत्री के हवाईअड्डा पर पहुंचने के लिए आरक्षित रखा गया है। इसके पश्चात सीएम समेत गृहमंत्री 01 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।
गौरतलब है कि 1:00 बजे से 2:30 तक का समय शिलान्यास कार्यक्रम एवं जनसभा के संबोधन के लिए तय किया गया है। पुनः 3 बजे सरसावा एयरपोर्ट से राजकीय वायुयान द्वारा सीएम लखनऊ के लिए रवाना होंगे। सहारनपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा एक विश्वविद्यालय की सौगात सहारनपुर वासियों को दी गई है सहारनपुर का सुंदरीकरण व सड़कों के चौड़ीकरण का भी शिलान्यास सहारनपुर वासियों को तोहफे के रूप में मिला है। सहारनपुर को बेहतरीन व खूबसूरत बनाने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर वासियों को एक शानदार सौगात दी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles