Liquor Price Hike in UP: उत्तर प्रदेश में आमामी वित्तीय वर्ष यानी 1 अप्रैल से शराब के दामों में इजाफा हो जाएगा। उत्तर प्रदेश मंत्रीमंडल ने शराब कारोबार से 45,000 करोड़ रुपये का राजस्व इक्कठा करने का लक्ष्य रखा है। योगी सरकार ने वर्ष 2023-24 के लिए नई एक्साइज पॉलिसी को स्वीकृति दे दी है।
शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में हुई राज्य मंत्रीमंडल की बैठक में पॉलिसी को मंजूरी दी गई। नई पॉलिसी में प्रदेश ने विदेशी शराब, बीयर, भांग और मॉडल शॉप्स की लाइसेंस फीस में 10 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। सरकार की तरफ से आबकारी लाइसेंस की फीस बढ़ाने की वजह से शराब के दामों में इजाफा होगा।
विदेशी शराब, बीयर और शराब के बंधुआ गोदाम लाइसेंस (बीडब्ल्यूएफएल-2ए, 2बी, 2सी) के लिए लाइसेंस फीस और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मास्टर वेयरहाउस के पंजीकरण और नवीनीकरण शुल्क में भी बढ़ोतरी की गई है। योगी सरकार ने लखनऊ नगर निगम के 5 किलोमीटर के दायरे में शराब बेचने वाले होटल/रेस्तरां और क्लब बार की लाइसेंस फीस भी बढ़ा दी है।