Up Mlc Chunav: यूपी में विधान परिषद की शिक्षक और स्नातक क्षेत्र की 5 सीटों पर इलेक्शन के लिए वोटिंग आगामी 30 जनवरी को संपन्न होगी. वहीं, निर्वाचन का नॉटीफिकेशन 5 जनवरी को जारी किया जाएगा. चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर अजय कुमार शुक्ला ने बताते हुए कहा कि नॉमिनेशन के लिए आगामी 12 जनवरी का दिन नियत किया गया है. उस दिन पर्चा भरा जाएगा. वहीं, नामांकन की जांच 13 जनवरी को की जाएगी. 16 जनवरी को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे, यदि वे लेना चाहें तो.
अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि 30 जनवरी के दिन वोटिंग होगीऔर वोटिंग प्रातः 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चलेगी. 2 फरवरी को काउंटिंग की तारीख तय की गई है. चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर अजय शुक्ला ने बताते हुए कहा कि परिषद चुनाव ऐलान के साथ ही इसके दायरे में आने वाले 39 जनपदों में आचार संहिता को लागू कर दी गई है, जोकि 4 फरवरी तक जारी रहेगी.
दरअसल, आगामी 12 जनवरी को खंड स्नातक और शिक्षक एमएलसी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है जिनमें गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक देवेंद्र प्रताप सिंह, कानपुर खंड स्नातक अरुण पाठक, बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त, इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक सुरेश कुमार त्रिपाठी तो वहीं कानपुर खंड शिक्षक राजबहादुर सिंह चंदेल का कार्यकाल आगामी 12 जनवरी को पूरा हो जाएगा।