यूपी में अनअथ्राइज्ड मदरसों के सर्वेक्षण का परिणाम आना प्रारंभ हो गया हैं. ताजा आंकड़े के अनुसार लगभग 6500 ग़ैर मान्यता प्राप्त मदरसे सर्वेक्षण के दौरान पाए गए हैं जिसमें तकरीबन 5100 से ज्यादा मदरसों के सर्वेक्षण का काम जिला स्तर पर पूरा कर लिया गया है.
यूपी में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वेक्षण में गाजियाबाद में 139 मदरसे चिन्हित किए हैं. इनमें लोनी तहसील के 76, मोदीनगर तहसील के 5, गाजियाबाद सदर तहसील के 58 मदरसे पाए गए हैं. इन सभी की रिपोर्ट शासन को भेजने की तैयारी की जा रही है. गोरखपुर में कुल 142 मदरसे गैर कानूनी ढंग से का रहे है. इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है.
कानपुर नगर में 86 गैर कानूनी मदरसे पाए गए हैं . अभी तक 66 मदरसों का सर्वेक्षण पूर्ण हो चुका है. अयोध्या में 143 में से 55 मदरसे बिना अनुमति के चल रहे हैं. जनपद के रुदौली में 21, मिल्कीपुर में 10, सदर तहसील में 9, बीकापुर में 6 गैर कानूनी मदरसे चल रहे हैं.
प्रयागराज में 269 मदरसों का सर्वे हुआ हैं, इनमें से 78 मदरसे ऐसे हैं, जो गैर कानूनी ढंग से चल रहे हैं. प्रयागराज में 78 मदरसों में तकरीबन 15 हजार की तादाद में छात्र पढ़ाई करने की जानकारी मिली है.