UP News: वाराणसी के ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष के वकील अभयनाथ यादव का देहांत

ज्ञानवापी शिवालय विवाद में मुस्लिम पक्ष के वकील अभय नाथ यादव का रविवार रात देहांत हो गया। उन्होंने मकबूल आलम रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में आखिरी सांस ली। ज्ञानवापी में सर्वे के  दौरान अभय नाथ यादव ने कोर्ट कमिश्नर की भूमिका पर प्रश्न उठाने के साथ ही तहखाने का वीडियो वायरल होने पर भी आपत्ति ब्यक्त करते हुए अदालत से जांच की मांग की थी।
राखी सिंह सहित अन्य की याचिका पर सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में चल रही सुनवाई में अभयनाथ यादव मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता थे। शुरुआत से ही उन्होंने अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी का पक्ष बड़ी मुखरता से रखा। उन्होंने कमीशन की कार्रवाई की रिपोर्ट लीक होने पर भी आपत्ति ब्यक्त की थी।
रविवार यानी बीते कल हार्ट अटैक आने पर परिवार के लोगों ने उन्हें मकबूल आलम रोड स्थित प्राइवेट अस्पताल ले गए, यहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। वकील  मदनमोहन यादव ने इसकी पुष्टि की।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles