UP News: सोमवार को यूपी के सभी कालेज और दफ्तर रहेंगे बंद, सीएम योगी ने की घोषणा

सोमवार को यूपी के सभी कालेज और दफ्तर रहेंगे बंद, सीएम योगी ने की घोषणा

guru teg bahadur ji shaheedi diwas: आगामी सोमवार यानी 28 नवंबर को उत्तर प्रदेश में कालेजों की छुट्टी है। यहां गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस के मौके पर अवकाश का ऐलान किया गया है। बुधवार यानी बीते कल सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बारे में आर्डर पास किया है। यह आदेश प्रदेश के सभी प्रमुख विभागों के विभागाध्यक्ष, डीएम, प्रमुख सचिव विधान सभा, सूचना और जनसंपर्क विभाग को प्रेषित कर दिया गया है। इस दिन स्कूल व अन्य सभी सरकारी दफ्तरों में अवकाश रहेगा।

सिखों के दस गुरुओं में से नौवें गुरु तेग बहादुर जी की पुण्यजयंती 28 नवंबर को मनाई जाती है। 1675 में उनकी हत्या कर दी गई थी। मुगल सम्राट औरंगजेब के निर्देश पर दिल्ली में इस वक्त जहां गुरुद्वारा शीश गंज साहिब है वहां उनकी हत्या की गई थी। गुरु तेग बहादुर जी धार्मिक स्वतंत्रता के बड़े समर्थक थे।

गौरतलब है कि यूपी सरकार ने गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस के मौके पर कार्यकारी आदेशों के तहत  24 नवंबर को घोषित अवकाश के दिन में परिवर्तन किया है। अब कार्यकारी आदेशों के तहत 28 नवंबर को छुट्टी का ऐलान किया गया है। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी कर दिया है।

 

Previous articleमोरबी पुल हादसा मामले में 8 आरोपियों की जमानत याचिका हुई खारिज,FSL रिपोर्ट ने खोले कई राज
Next articleभारत जोड़ो यात्रा में प्रियंका गांधी ने लिया हिस्सा, रॉबर्ट वाड्रा और बेटे ने भी मिलाया कदम से कदम