UP News: सपा नेता आजम खान के खिलाफ एक और केस दर्ज, चुनावी रैली में दिया था अमर्यादित बयान

Azam Khan: उत्तर प्रदेश में सपा के सीनियर नेता आजम खां की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। सपा नेता के विरुद्ध रामपुर के गंज थाने में एक और प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन पर आरोप है कि रामपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आसिम रजा के पक्ष में एक रैली को संबोधित करते हुए महिलाओं को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की। साथ ही इलेक्शन कमीशन पर भी सवाल उठाए।

सूत्रों की माने तो,  गंज थाने में आजम खां के विरुद्ध  मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि सुतरखाना में आयोजित रैली में आजम खान ने महिलाओं को लेकर अभद्र बयान दिया था। सपा कैंडिडेट आसिम रजा के पक्ष में चुनाव प्रचार के दौरान आजम खां जमकर इमोशनल कार्ड खेल रहे हैं। जनता के बीच जाकर उनसे अपने संबंध और जनता के लिए किये गये कामों को गिना रहे हैं।

इसी कड़ी में एक रैली में आजम खान ने कहा कि जो आज तुम्हारे और हमारे साथ हुआ है, चार सरकारों में अगर मैंने ऐसा किया होता तो बच्चा मां की कोख से जन्म लेने से पहले ये पूछता कि पूछ लो आजम खान से कि कोख से बाहर निकलना है या नहीं। मैं मुजरिम हूं और मुझसे गलती हुई है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles