Azam Khan: उत्तर प्रदेश में सपा के सीनियर नेता आजम खां की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। सपा नेता के विरुद्ध रामपुर के गंज थाने में एक और प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन पर आरोप है कि रामपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आसिम रजा के पक्ष में एक रैली को संबोधित करते हुए महिलाओं को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की। साथ ही इलेक्शन कमीशन पर भी सवाल उठाए।
सूत्रों की माने तो, गंज थाने में आजम खां के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि सुतरखाना में आयोजित रैली में आजम खान ने महिलाओं को लेकर अभद्र बयान दिया था। सपा कैंडिडेट आसिम रजा के पक्ष में चुनाव प्रचार के दौरान आजम खां जमकर इमोशनल कार्ड खेल रहे हैं। जनता के बीच जाकर उनसे अपने संबंध और जनता के लिए किये गये कामों को गिना रहे हैं।
The complainant said that Azam Khan said," I was a minister in the last 4 governments & if I would have used the power like this then unborn kids would ask their mothers if they had his permission to take birth". A case has been registered. Further probe on: Rampur Deputy SP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 2, 2022
इसी कड़ी में एक रैली में आजम खान ने कहा कि जो आज तुम्हारे और हमारे साथ हुआ है, चार सरकारों में अगर मैंने ऐसा किया होता तो बच्चा मां की कोख से जन्म लेने से पहले ये पूछता कि पूछ लो आजम खान से कि कोख से बाहर निकलना है या नहीं। मैं मुजरिम हूं और मुझसे गलती हुई है।