Friday, April 4, 2025

UP News: भाजपा एमएलए रामदुलारे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, दुष्कर्म का 8 साल पुराना मामला

यूपी के सोनभद्र की एक अदालत ने नाबालिग युवती से दुष्कर्म के 8 साल पुराने एक केस  में भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामदुलार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। रामदुलार गोंड सोनभद्र जनपद की दुद्धी विधानसभा सीट से एमएलए हैं। अपर सत्र न्यायाधीश (द्वितीय) राहुल मिश्रा की अदालत ने इस केस में कई बार तलब किए जाने के बावजूद अनुपस्थित होने पर गुरुवार यानी 19 जनवरी को सख्त रुख अपनाते हुए विधायक रामदुलार को अरेस्ट कर 23 जनवरी को कोर्ट में हाजिर करने के आदेश दिए हैं।

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने शुक्रवार यानी आज बताया कि म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के शख्स ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 4 नवंबर 2014 की शाम तत्कालीन ग्राम प्रधान के पति और वर्तमान में दुद्धी क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामदुलार ने उसकी नाबालिग बहन को डरा-धमका कर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया है। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और पर्याप्त एविडेंस मिलने पर उसके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया।

त्रिपाठी ने बताया कि अदालत ने आरोपी भाजपा एमएलए रामदुलार को कई बार समन जारी किया लेकिन वह हाजिर नहीं हुए। उन्होंने बताया, ‘रामदुलार पिछली 10 और 17 जनवरी को बीमारी का हवाला देकर अदालत में पेश नहीं हुए और आज भी यही बात कह कर हाजिरी माफी का आवेदन दिया, मगर कोर्ट ने उसे रद्द कर दिया।’ उन्होंने बताया कि अदालत ने सख्त रुख अपनाते हुए एमएलए रामदुलार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया और एसपी को निर्देश दिए कि वह विधायक को अरेस्ट कर 23 जनवरी को अदालत में हाजिर करें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles