UP News: अतीक अहमद के बेटे ने अदालत में किया समर्पण ; कुर्क होगी 75 करोड़ की प्रापर्टी
गैंगस्टर और बाहुबली नेता अतीक अहमद के बेटे ने मंगलवार यानी आज अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। उनका बड़ा बेटा उमर अहमद यूपी की राजधानी लखनऊ की केंद्रीय जांच ब्यूरो की अदालत में समर्पण करने पहुंचा।
उमर के ऊपर दो लाख रुपए का ईनाम था। पुलिस उसकी तलाश में लगी थी और कहा था कि जो भी उसे पकड़ने में सहयोग करेगा, उसे यह धनराशि इनाम के रूप में दी जाएगी। यह केस हफ्ता वसूली से जुड़ा बताया जा रहा है। आरोप है कि माफिया के बेटे ने रंगदारी मांगी थी।
इस बीच, उनके पिता के विरुद्ध उत्तर प्रदेश में सीएम योगी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार चाबुक चलाने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि राज्य की सरकार अतीक की करीब सहयोगियों की 75 करोड़ रुपए की प्रापर्टी को कुर्क करेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रयागराज के डीएम ने इनकी अवैध संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दे दिया है। माना जा रहा है कि पुलिस विभाग छह सितंबर, 2022 तक कार्यवाही करने के बाद अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप सकता है।
वैसे, यह पहला अवसर नहीं है, जब अतीक और उनकी इल्लीगल प्रापर्टी पर प्रशासन का चाबुक चला हो। गौरतलब है कि , कुछ दिन पूर्व धूमनगंज पुलिस ने अतीक अहमद की करीब 24 करोड़ रुपए की प्रापर्टी को कुर्क कर लिया था।