भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की नहीं बल्कि अपने गठबंधन की चिंता करें। उनके कई विधायक भाजपा के संपर्क में हैं।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद संगठन के प्रमाणित और पार्टी की विचारधारा के लिए समर्पित नेता हैं। वह हमेशा हमारे साथ रहेंगे और किसी स्वार्थ में पड़ने वाले नेता नहीं है। सपा मुखिया अखिलेश अपनी पार्टी व गठबंधन को संभालें।
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव केशव प्रसाद मौर्य को लेकर अक्सर भाजपा पर तंज कसते रहते हैं और बीजेपी पर पिछड़ों के साथ दुराचार का आरोप लगाते हैं जिस पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष ने पलटवार किया है।
सपा सुप्रीमों ने मंगलवार यानी बीते कल कहा था कि बीजेपी सरकार पिछड़ों, दलितों, वंचितों और अल्पसंख्यकों के साथ धोखा कर रही है। BJP जातीय जनगणना की मांग पर चुप है। जातीय जनगणना होने से समाज के हर वर्ग का विकास में प्रतिनिधित्व निर्धारित हो जाता। सबकी हिस्सेदारी निश्चित हो जाती। इसी तरह सपा सरकार ने 17 जातियों को अनुसूचित जाति की मान्यता देने की दिशा में जो महत्वपूर्ण कदम उठाए थे उन्हें बीजेपी सरकार ने विफल कर पिछड़ों और दलितों को धोखा दिया है।