Monday, April 14, 2025

UP news: गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी के हाथ लगी सफलता, समर्थकों में खुशी की लहर

भारतीय जनता पार्टी के एमएलए अरविंद गिरि के मृत्यु के पश्चात रिक्त हुई गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर बीते तीन नवंबर को हुई वोटिंग के बाद इलेक्शन रिजल्ट आए. उपचुनाव भाजपा ने शानदार जीत अपने नाम की है. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अमन गिरि की जीत हुई.. लगभग 32 हज़ार मतों से भाजपा ने यह जीत अपने नाम की है . 

मंडी समिति में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के बीच वोटों की गिनती की गई. प्रातः 8 बजे से ही वोटों की गिनती प्रारंभ  हुई. 14 टेबल पर 32 राउंड में काउंटिंग की गई. कड़ी सुरक्षा और निगरानी के बीच EVM टेबल तक लायी गई. सिक्योर्टी को चाक चौबंध रखने के लिए मंडी के भीतर अर्धसैनिक बालो के सैनिकों की तैनाती की गयी थी.

लखीमपुर की विधानसभा सीट गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में इस बार मतदान के प्रति लोगों का उत्साह देखने को मिला था. गोला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 57.35 फीसदी वोटिंग हुई थी. इलेक्शन के दौरन IG लक्ष्मी सिंह लगातार जायजा ले रहे थे. आईजी लक्ष्मी सिंह लगातार वोटिंग सेंटर्स का निरीक्षण किया था. IG ने बताया कि सभी जगहों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ था.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles