Ravi Kishan’s viral statement on population control : देश में अक्सर यूनिफॉर्म सिविल कोड और पॉपुलेशन कंट्रोल बिल की बात राजनीतिक चर्चा का विषय बनती रहती है. इसी कड़ी में गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने शुक्रवार यानी बीते कल पॉपुलेशन कंट्रोल के लिए लोकसभा में प्राइवेट मेंबर बिल प्रस्तुत किया. सांसद ऐसा करने वाले हैं, इस बात का खुलासा बिल पेश करने से पूर्व एक निजी चैनल के कार्यक्रम में ही हो गया.
गौरतलब है कि भाजपा सांसद ने ऐसा क्या कह दिया. असल में एक टीवी प्रोग्राम में रवि किशन के साथ आजमगढ़ से भाजपा एमपी दिनेश लाल निरहुआ और दिल्ली से एमपी मनोज तिवारी भी उपस्थित थे. ये तीनों नेता भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का भी पॉपुलर चेहरा हैं. इस इवेंट में रवि किशन से पूछा गया कि आप पॉपुलेशन कंट्रोल बिल लेकर आ रहे हैं, तमाम प्लेटफॉर्म्स के जरिए सवाल किया जा रहा है कि आपके चार बच्चे हैं? आप इसपर क्या कहेंगे?
इसी कड़ी में चर्चा के दौरान गोरखपुर सांसद कह बैठे कि अगर ये विधेयक कांग्रेस पहले लेकर आती तो हम रुक जाते. अगर लॉ बना होता, तो हम चार बच्चे नहीं करते. रवि किशन के इस बयान ने इवेंट में उपस्थित लोगों को भी हंसा दिया और लोगों ने तालियां बजाईं.
आपके चार बच्चे हैं और आप तीसरे बच्चे के पिता बनने जा रहे हैं? और आप जनसंख्या नियंत्रण बिल ला रहे हैं. क्या कहना चाहेंगे? सुनिए इस सवाल पर क्या बोले बीजेपी सांसद @ravikishann#PopulationControlBill #BJP | @chitraaum pic.twitter.com/e8iFTaFThI
— AajTak (@aajtak) December 9, 2022