Tuesday, April 1, 2025

UP News: भाजपा सांसद विनोद सोनकर और उनके भांजे को मिली जान से मारने की धमकी, कहा -‘मामा में 8 और भांजे में 5 गोली उतार दूंगा

Vinod Sonkar: उत्तर प्रदेश के कौशांबी से भारतीय जनता पार्टी के सांसद विनोद सोनकर और उनके भांजे को जान से मारने की धमकी दी गई है. उनके भांजे आलोक प्रकाश सोनकर ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है. भांजे की शिकायत के आधार पर नवाबगंज थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली गई है. पुलिस केस की जांच कर रही है.

भांजे आलोक प्रकाश सोनकर ने अपनी शिकायत में कहा कि वे एक मांगलिक समारोह  में शामिल हुए थे. जहां पर उनकी मुलाकात एडवोकेट उदय प्रताप सिंह से हुई. यहां पर किसी बात को लेकर दोनों की बीच कहासुनी हो गई. जिसके बाद उदय प्रताप सिंह नाम के शख्स ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए  भद्दी -भद्दी गालियां दीं और धमकी दी कि वह 5 राउंड गोली आलोक पर और 8 राउंड गोली उनके मामा सांसद कौशांबी विनोद सोनकर पर उतार देगा. आलोक के अनुसार, उदय ने कहा कि वह दोनों लोगों की सारी नेतागिरी धरी की धरी रह जाएगी.

पुलिस ने आईपीसी (IPC) की धारा 504, 506, 3(2)अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. निरीक्षक  नवाबगंज अनूप सिंह का कहना है कि केस पुराना है. तहरीर के आधार पर शिकायत दर्ज कर जांच की जा रही है, जो सत्यता होगी उस मुताबिक एक्शन लिया जाएगा.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles