उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपनी बागपत यात्रा पर हैं। वह प्रातः लगभग साढ़े दस बजे पुलिस लाइन में अपने हेलीकाप्टर से उतरे। जहां भारतीय जनता पार्टी के नेताओं व अफसरों ने उनका जोरदार स्वागत किया। वहां से वह सीधे मवीकलां गांव के लिए निकले।
जहां सीएम योगी आज बागपत पहुंचे हैं। यहां पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी ने सबसे पहले खिलाड़ियों के साथ बातचीत की। इसके पश्चात उन्होंने शहर में हेल्थ एटीएम का शुभारंभ भी किया । योगी आदित्यनाथ इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागपत का दौरा किया। कलक्ट्रेट में प्रबुद्धजनों और और जनप्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे।
जनपद बागपत में मल्टीस्पोर्ट्स स्टेडियम, मवीकलां का निरीक्षण एवं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ संवाद करते #UPCM @myogiadityanath pic.twitter.com/YhRbzQFU5A
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 11, 2022
विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा भी सीएम करेंगे। योगी के दौरे को देखते हुए शनिवार को यानी बीते कल दिनभर अफसर तैयारियों में जुटे रहे और जिन स्थानों पर सीएम योगी जाएंगे, उन जगहों को साफ सुथरा किया है।
बागपत पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी ने सबसे पहले किसान इंटर कालेज में स्टेडियम का जायजा लिया। मुख्यमंत्री योगी ने वहां अर्जुन अवार्डी सहित अन्य सभी खेलों के अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों से काफी देर तक बातचीत की। खिलाड़ियों को सरकार की स्कीम के बारे में बताया कि सरकार खिलाड़ियों के लिए क्या कर रही है।
जनपद बागपत के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण करते #UPCM @myogiadityanath pic.twitter.com/YkXCeAhWzk
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 11, 2022