प्रयागराज में संगम की रेती पर 6 जनवरी को पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व के साथ माघ मेले की आरंभ होने जा रहा है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इस माघ मेले को 2025 में आयोजित होने वाले महाकुम्भ के अभ्यास के तौर पर प्रस्तुत कर रही है.
माघ मेले की तैयारियों का निरीक्षण करने मंगलवार यानी आज चीफ मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र और डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान प्रयागराज पहुंचे. दोनों अफसरों ने माघ मेले में संगम पर पहुंचकर मेले की तैयारियों निरीक्षण किया।
इस दौरान संगम नोज पर उपस्थित भक्तों से मुख्य सचिव ने मेले की तैयारियों के बारे में पूछा कि मेले की तैयारियां कैसी हैं और उन्हें कोई समस्या तो नहीं है, जिस पर लोगों ने मेले की तैयारियों की प्रशंसा की.
मुख्य सचिव ने कहा कि योगी सरकार में भक्तों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. जायजा के बाद पत्रकारों से मुखातिब डीएस मिश्रा ने मेले की तैयारियों पर भी संतोष जताया है. उन्होंने माघ मेले की तैयारियों में लगे अधिकारियों की पीठ थपथपाई है.
मुख्य सचिव डीेएस मिश्रा ने कहा है कि कुंभ 2025 के रिहर्सल के तौर पर माघ मेले को आयोजित किया जा रहा है. यहां आने वाले भक्त उत्तर प्रदेश के बारे में अच्छी राय लेकर जाएंगे.