UP News: चित्रकूट CJM कोर्ट ने सांसद आरके पटेल समेत 18 लोगों को दोषी बताया, सुनाई एक साल की सजा

UP News: चित्रकूट CJM कोर्ट ने सांसद आरके पटेल समेत 18 लोगों को दोषी बताया, सुनाई एक साल की सजा

बहुजन समाज पार्टी की सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन मामले में बांदा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद आरके पटेल को एक साल की सजा हुई है। के में भाजपा सासंद आरके पटेल और पूर्व MLA वीर सिंह सहित 18 लोग दोषी करार दिए गए है। वहीं एक आरोपी समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष की मृत्यु हो चुकी है। गौरतलब है कि, पुलिस ने 19 लोगों के विरुद्ध चार्जशीट लगाई थी। साल 2009 में सपाइयों ने बसपा  सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया था।

BSP सरकार में सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन मामले में चित्रकूट की सीजेएम अदालत में आज सजा की घोषणा की गई है। बांदा एमपी आरके पटेल और पूर्व विधायक वीर सिंह सहित 15 लोगों को एक वर्ष की सजा हुई है। वहीं 3 आरोपियों को अदालत ने 3 माह  की सजा सुनाई हैं। पुलिस ने 19 लोगों के विरुद्ध चार्जशीट लगाई थी। जिसमें एक आरोपी सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष की मृत्यु हो चुकी है।

मालूम हो कि, 2009 में सपाइयों ने बहुजन समाज पार्टी की सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया था। केस में सभी 19 आरोपियों पर पुलिस पर पथराव और ट्रेन रोकने के केस में दोष सिद्ध हुए हैं। चित्रकूट में 2009 के दौरान विरोध प्रदर्शन के केस में यह सजा अदालत ने सुनाई है। इन पर प्रदर्शन के दौरान ट्रेन रोकने का आरोप था।

Previous articleSports News: माही ने खरीदी बेहतरीन इलेक्ट्रॉनिक कार, फीचर्स जान रह जाएंगे दंग !
Next articleUP News: गैंगेस्टर मुख्तार अंसारी के रिश्तेदार पर बड़ी कार्यवाही, अदालत ने 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में भेजा