UP News: CM योगी ने डेंगू के मद्देनजरअफसरों की बुलाई बैठक, सभी जिलों में डेडीकेटेड हॉस्पिटल बनाए जाने के दिए निर्देश

dengue cases in up 2022:  यूपी में बढ़ते डेंगू के मामलों को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों के साथ एक हाईलेवल मीटिंग की। इसमें डेंगू के विस्तार को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने और हर जनपद में अनिवार्य रूप से डेंगू के लिए अलग से हॉस्पिटल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि बीते दिनों इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने प्रदेश सरकार को डेंगू के केस में खरी खोटी सुनाई थी, जिसके बाद मीटिंग बुलाई गई है।

इसी क्रम में शनिवार यानी 12 नवंबर को राज्य में डेंगू की स्थिति के निरीक्षण के लिए सीएम योगी  ने अपने सरकारी आवास पर हाई लेवल मीटिंग बुलाई। अफसरों से डेंगू के मामलों को रोकने लिए हर जनपद में कोविड हॉस्पिटल्स के तरह डेडीकेटेड हॉस्पिटल बनाए जाने के निर्देश दिए है।

राज्य सरकार के एक सीनियर अफसर के मुताबिक, मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बीते कुछ सफ्ताहों में डेंगू और अन्य संक्रामक विकारों के दुष्प्रभाव बढ़ गए हैं। उन्होंने सावधानी बढ़ाने, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (आशाओं) का सहयोग लेने और घर-घर जाकर जांच करने पर बल देने को कहा हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles