लखनऊ: उत्तर प्रदेश के किसानों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी सौगात दी है। सीएम योगी के मार्गदर्शन में मंगलवार यानी बीते कल हुई मंत्रीमंडल की बैठक में सरकार ने प्रदेश के 62 जिलों के भूगर्भ जल सुरक्षित ब्लाकों में 2100 राजकीय नलकूप लगाए जाने का फैसला किया है। इससे एक ओर जहां कम बारिश के चलते कास्तकारों को सिंचाई में आने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी। वहीं दूसरी ओर इन ट्यूबल के निर्माण से राज्य के श्रमिकों के लिए रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।
लोकभवन में आयोजित प्रेस वार्ता में मीडियाकर्मियों को सम्बोधित करते हुए कृषि और कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही बोले कि इस परियोजना पर सरकार 841 करोड़ 98 लाख 83 हजार रुपये व्यय करेगी। इससे सामान्य, पिछड़ा, अनुसूचित जाति और जनजाति के अतिरिक्त राज्य के सीमांत और लघु किसानों को सिंचाई की सुविधा का फायदा मिलेगा।
सूर्य प्रताप सही ने बताया कि एक नलकूप 50 हेक्टेयर खेतों की सिंचाई करने में सक्षम होगा। वहीं इस स्कीम से 1 लाख 5 हजार हेक्टेयर जमीन की सिंचाई क्षमता में अतिरिक्त वृद्धि होगी। स्कीम के अंतर्गत किसी डार्क अथवा ग्रे ब्लाक में नलकूप नहीं लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह परियोजना 2022-2023 में प्रारंभ होगी और 2023-2024 तक पूर्ण होने की उम्मीद है।