PAC Foundation Day: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज पीएसी का स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर लखनऊ स्थित 35वीं पीएसी बटालियन कैंपस में आयोजित समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रशंसनीय और उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों को सम्मानित किया. प्रोग्राम के दौरान पीएसी के जवानों ने हैरतअंगेज करतब और शौर्य प्रदर्शन करके सबको चकित कर दिया.
पीएसी बल का कार्य प्रशंसनीय
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएसी ने अपनी बेहतरीन यात्रा पूरी की है. कानून व्यवस्था व पर्व त्योहारों जुलूसों, धार्मिक आयोजनों व अन्य मौकों राष्ट्रीय त्योहारों पर, सामान्य चुनाव, स्थानीय निकाय चुनाव व राज्य में अति विशिष्ट जनों की यात्रा के दौरान पीएसी द्वारा किया गया कार्य प्रशंसनीय है.
आज 'पीएसी संस्थापना दिवस-2022' के अवसर पर लखनऊ में आयोजित समारोह में सम्मिलित हुआ।
समारोह में पुरस्कृत सभी जवानों को हार्दिक बधाई!
PAC बल को और अधिक दक्ष एवं आधुनिक बनाने का कार्य हो रहा है। इसी कड़ी में बल के बजट में वृद्धि भी की गई है। pic.twitter.com/ogSB9XiSiG
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 17, 2022
सीएम ने कहा कि पीएसी बल अपने शौर्य और पराक्रम के लिए प्रसिद्ध है. न केवल उत्तर प्रदेश के भीतर बल्कि देश के अनेक प्रदेशों में पीएसी बल कार्य कर रहा है. उत्तर प्रदेश पीएसी बल को इंटरनल सिक्योरिटी एवं विभिन्न चुनौतियों का सामना करने का जब भी मौका मिला, उसने अपना सर्वोत्तम करने की कोशिश की है. योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि किसी भी बल की पहचान उसके शौर्य और पराक्रम से होती है. यूपी पीएसी बल के साथ ये जुड़ चुके हैं.
उत्तर प्रदेश पीएसी बल ने प्रदेश में ही नहीं, बल्कि देश के विभिन्न राज्यों में आंतरिक सुरक्षा की विभिन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए सदैव तत्पर होकर कार्य किया है… pic.twitter.com/WJFdqWmpJn
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 17, 2022