उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) जनपद में साल 2016 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अफसर तंजील अहमद और उनकी पत्नी के मर्डर के दोषी मोहम्मद मुनीर की मृत्यु हो गई है। गौरतलब है कि मुनीर को मर्डरकेस के बाद अरेस्ट करके सोनभद्र जेल भेजा गया था। जहां गुर्दे में इन्फेक्शन के चलते उसकी मृत्यु होना बताया गया है।
सूत्रों की मानें तो, बिजनौर जनपद के ADJ विजय कुमार ने इसी वर्ष 20 मई को मोहम्मद मुनीर और उसके सहयोगी मोहम्मद रैय्यान (28) को दोषी करार दिया था। दोनों पर साल 2016 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी के DSP तंजील अहमद और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या करने का आरोप था।
21 मई को सजा सुनाते हुए जस्टिस ने कहा था क्राइम ‘दुर्लभ’ था और न्यायपालिका में लोगों के विश्वास को मजबूत करने के लिए उदाहरण पेश किया जाना चाहिए। लिहाजा अदालत ने मुनीर और रैय्यान को मौत की सजा मुकर्रर की थी।