Wednesday, April 2, 2025

UP News: एयरफोर्स स्टेशन में संदिग्ध हालत में मिला महिला लेफ्टिनेंट का शव, जांच में जुटी पुलिस

UP News: उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के सहारनपुर ( Saharanpur) में  हैरान करने मामला सामने आया है. दरअसल, सरसावा एयर फोर्स स्टेशन के ऑफिसर एंक्लेव में महिला फ्लाइट लेफ्टिनेंट का संदिग्ध स्थितियों मृत शरीर  बरामद किया गया है. लेफ्टिनेंट अपने कमरे में मृत पड़ी पाई गई है. इस घटनाक्रम की जानकारी होने पर फौरन एयरफोर्स स्टेशन के अफसरों  ने सरसावा पुलिस को सूचना दी. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मालूम हो कि सरसावा एयरफोर्स स्टेशन के ऑफिसर एंक्लेव में फ्लाइट लेफ्टिनेंट संजीवनी शर्मा संदिग्ध हालत में मृत पाईं गईं. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार संजीवनी ट्रेनिंग के लिए वायु सेना स्टेशन सरसावा में आई थीं. दरअसल, संजीवनी शर्मा राजस्थान में वायुसेना एयर बेस पर तैनात थीं.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मंगलवार यानी 28 मार्च की सुबह फ्लाइट लेफ्टिनेंट संजीवनी शर्मा ट्रेनिंग का समय होने के बाद भी कमरे से बाहर नहीं आईं, तो एयरफोर्स के अफसरों ने जाकर देखा. जहां उसका दरवाजा अंदर से बंद मिला. काफी कोशिश के बाद किसी तरह दरवाजा तोड़ा गया. इसके बाद कमरे में महिला अधिकारी का शव पड़ा मिला. जब कमरा खुला, तो लेफ्टिनेंट संजीवनी अपने बिस्तर पर संदिग्ध हालत में पड़ी मिलीं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles