UP News: DGP हेडक्वार्टर ने जारी किया अलर्ट,PFI ने छापेमारी के विरोध में किया था बंद का ऐलान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में वृहस्पतिवार को पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से संबंधित जगहों पर हुई छापेमारी   बाद पुलिस महानिदेशक मुख्यालय ने प्रदेश में अलर्ट जारी किया है. छापे के विरोध में PFI ने शुक्रवार यानी आज बंदी की घोषणा की थी. वहीं आज जुमे की नमाज भी है. ऐसे में डीजीपी दफ्तर ने सभी जनपदों के पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट भेजकर अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं.

डीजीपी ऑफिस से सभी जनपदों के एसपी को भेजे गए अलर्ट में निर्देश दिए गए हैं कि जिलों में नमाज के प्रमुख जगहों पर विशेष ध्यान दिया जाए. संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल मार्च करने के साथ-साथ गलियों में पुलिस दल को तैनात करने के निर्देश हैं. वहीं सोशल मीडिया में विशेष नजर रखने के लिए हेडक्वार्टर से निर्देश दिए गए हैं. अलर्ट में कहा गया है कि सोशल मीडिया में चल रही किसी भी फर्जी सूचना का तत्काल खण्डन किया जाए. वहीं माहौल बिगाड़ने  के मकसद से किए जा रहे पोस्ट को डिलीट करवाकर संबंधित व्य्कतियों के विरुद्ध  एक्शन लिया जाए.

दरअसल, बीते कल तड़के 4 बजे से ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने देश भर में 13 राज्यों में PFI से जुड़े  लोगों के यहां छापा मारा था. यह छापेमारी टेरर फंडिंग और ट्रेनिंग कैंप को लेकर की गई थी. NIA ने राजधानी लखनऊ, वाराणसी और बहराइच सहित आधा दर्जन जनपदों से 8 संदिग्धों की गिरफ्तारी की थी. वहीं देश में कुल 106 लोगों की गिरफ्तारियां की गई थी. जिसके बाद PFI ने शुक्रवार को बंद की घोषणा की थी.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles