UP News: शामली जिले में महसूस हुए भूकंप के झटके ,घरों से बाहर निकले घबराए लोग

UP News: शामली जिले महसूस हुए भूकंप के झटके ,घरों से बाहर निकले घबराए लोग

यूपी के शामली जिले में शुक्रवार रात लगभग 9:30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के आधिकारिक ट्वीटर एकाउंट से भूकंप के झटकों की जानकारी दी गई। बताया गया कि भूकंप के यह झटके रिएक्टर स्केल पर लगभग 3.3 त्रीवता वाले थे। भूकंप का केंद्र भी शामली ही बताया गया। हालांकि यह झटके कुछ ही देर के लिए महसूस किए गए लेकिन इसका डर लोगों में काफी देर तक रहा।

अच्छी बात ये है कि भूकंप के झटकों के बीच किसी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं मिली। यह झटके उस वक्त महसूस किए गए जब अधिकांश लोग अपना दिनभर का काम निपटाने के बाद अपने-अपने घरों में आराम कर थे। अधिकत्तर लोगों ने लेटे हुए भूकंप के झटके महसूस किए। गौरतलब है कि इससे पूर्व पांच जनवरी को भी दिल्ली एनसीआर एरिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

भूकंप  की खबर जब फैली तो लोग डर गए। भूकंप के बाद ज्यादातर लोग अपने घरों से बाहर आ गए। पड़ोस और मोहल्ले के लोगों से भूकंप के झटकों की बात साझा की। इस तरह भूकंप के घंटों बाद भी शामली में भूकंप को लेकर चर्चाएं होती रही और अफरा-तफरी जैसा माहोल रहा। देर रात तक इन झटकों से किसी भी तरह क्षति की कोई सूचना नहीं थी।

Previous articleकांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर की बात
Next articleKerala: केरल में ब्रिटेन की महिला टूरिस्ट के साथ अभद्रता , आरोपियों में टैक्सी ड्राइवर सहित 5 लोग शामिल