UP News: फर्रुखाबाद में रविवार यानी आज तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हो गया है। इस दौरान पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को ढेर कर दिया है। एनकाउंटर के दौरान दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए। मामला कायमगंज थाना क्षेत्र का है। ADG(कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने रविवार की सुबह एक स्टेटमेंट जारी कर कहा कि फर्रुखाबाद जनपद के कायमगंज थाने की पुलिस के साथ रविवार तड़के हुए एनकाउंटर में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश की मौत हो गयी। एनकाउंटर में पुलिस के दो जवान भी जख्मी हो गए, जिन्हें कायमगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है और दोनों खतरे से बाहर हैं।
बयान के मुताबिक एक बदमाश के मोटरसाइकिल पर आने की जानकारी मुखबिर द्वारा मिलने के बाद फर्रुखाबाद जनपद के कायमगंज थाने की पुलिस और SOG ने इलाके को घेर लिया और बाइक सवार बदमाश को रुकने के लिए कहा, तो उसने पुलिस वालों पर फायरिंग कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्यवाही में गोली लगने से अपराधी घायल हो गया, जिसे कायमगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया। CHC से उसे राम मनोहर लोहिया, फर्रुखाबाद रेफर कर दिया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषि कर दिया। बदमाश की पहचान फर्रुखाबाद के चांदपुर निवासी देवेंद्र उर्फ पिंकू के तौर पर हुई है।
वह कायमगंज थाने के एक केस में फरार चल रहा था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। साल 2016 में उसने अपने सहयोगियों के साथ डकैती के दौरान पटियाली (कासगंज जिले में) में एक रिटायर्ड उप जिलाधिकारी (एसडीएम) रामावतार गुप्ता का मर्डर किया था। देवेंद्र पर साल 2019 में ग्राम चांदपुर फर्रुखाबाद के कोटेदार रामनरेश तिवारी के किडनैप के बाद हत्या का भी आरोप था। पुलिस ने स्टेटमेंट में कहा कि देवेंद्र के विरुद्ध 19 केस दर्ज थे। पुलिस ने बताया कि डेडबॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।