up floods: उत्तर प्रदेश के 1000 गावों में बाढ़ का कहर, CM योगी करेंगे हवाई सर्वेक्षण

उत्तर प्रदेश: अधिक जल वर्षा और बांधों से पानी छोड़े जाने के चलते उत्तर प्रदेश के 18 जनपदों के 1,111 गांव में बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा हैं और लाखों हेक्टेयर फसल प्रभावित हुई है। वाराणसी में मंजर बदतर हैं जहां घाटों के पानी में डूब जाने के कारण शवदाह में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।

पूर्वांचल के  बलिया में बाढ़ के पानी में डूबने से एक शख्स की जान चली गई है। राहत आयुक्त कार्यालय के अनुसार राज्य में इस वक्त 18 जनपदों के 1,111 गांव में बाढ़ का प्रभाव देखने को मिल रहा हैं और उनमें से 116 का संपर्क बाकी इलाकों से पूरी तरह टूट चुका है। बाढ़ से कुल प्रभावितों की संख्या 2,45,585 हैं। रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के बाढ़ प्रभावित जनपदों में 344 शरणालय बनाए गए हैं, जहां तकरीबन 13,496 लोगों को आश्रय प्राप्त हुआ है। राहत और बचाव कार्यों के लिए NDRF और SDRF की कुल 26 टीम तैनात किया गया हैं। प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री के पैकेट लगातार बांटे जा रहे हैं।

बुंदेलखंड के कई जनपदों में भी बाढ़ का कहर 

हमीरपुर से मिली रिपोर्ट की माने तो, बांधों से निरंतर पानी छोड़े जाने के चलते नदी के किनारे बसे गांवों की हालत अब भी सामान्य नही है। हमीरपुर, मौदहा और सरीला इलाके में 2300 हेक्टेयर से अधिक फसल पानी में डूब गई है और कई गांवों का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है।

सहारनपुर से ASP सूरज राय के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, शिवालिक की पहाड़ियों पर हो रही तेज वर्षा के चलते जनपद में सोमवार देर शाम मां शाकंभरी देवी खोल में अचानक बाढ़ आ जाने से हड़कंप मच गया। जलका बहाव इतना तीव्र था कि एक बस और भक्तों की कई गाड़ियां बहती चली गईं और कई श्रद्धालु बाढ़ में फंस गए।ASP ने बताया कि सैलाब के पानी में फंसे कई भक्तो  को रेस्क्यू किया गया और सभी गाड़ियों को भी रस्से लगाकर किसी तरह पानी से बाहर निकाला गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles