मनी लांड्रिंग के केस में अरेस्ट पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की कस्टडी रिमांड पांच दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। उसकी पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कराई गई थी। केंद्रीय जांच एजेंसी ED की टीम ने दस दिनों की कस्टडी रिमांड पूरी होने के बाद गैगेस्टर मुख्तार को डिस्ट्रिक कोर्ट में पेश किया था।
पूछताछ के लिए और हिरासत की मांग की थी। जिस पर अदालत ने पांच दिन की रिमांड अवधि और बढ़ा दी। मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता ने हिरासत रिमांड बढ़ाने का विरोध किया था। प्रवर्तन निदेशालय के वकील ने कहा कि अभी पूछताछ के लिए और वक्त चाहिए।
मुख्तार अंसारी से वृहस्पतिवार को भी पूछताछ हुई। प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्तार के करीबी ठेकेदारों और व्यापारियों की लिस्ट बनाई थी। उनकी जायज़ाद और मुख्तार से करीबियों के बारे में सवाल पूछा गया। पूर्वांचल से लेकर झारखंड तक फैले कोयले के कारोबार के बारे में भी केंद्रीय एजेंसी ने पूछताछ की है। कोयले के धंधे के बारे में पूर्व विधायक से बहुत से प्रश्न किए गए, लेकिन मुख्तार ने तमाम ने सवालों पर चुप्पी ही साध रखी। उसने अपने करीबियों के नाम भी बताने से इन्कार कर दिया।