global hospital prayagraj in hindi: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीते दिनों एक निजी अस्पताल के डाक्टरों ने एक पेसेंट को प्लेटलेट्स की जगह फल का रस चढ़ा दिया था, अब इस केस में प्रशासन द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए, धूमनगंज क्षेत्र की पुलिस ने हॉस्पिटल के ऑनर को अरेस्ट कर लिया है .
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और उपमुख्यमंत्री ने स्वतः लिया संज्ञान
यह मामला जमकर चर्चा का विषय बना था, हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से जांच टीम बनाई गई है, वही इस पूरे मामले का वीडियो बेहद वायरल होने के पश्चात सूबे के स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने स्वतः संज्ञान लिया था. प्लेटलेट्स पैकेट को जांच के लिए भेज दिया गया था, पूरे मामले में धूमनगंज पुलिस इस केस की इन्वेस्टिगेशन कर रही थी , शुक्रवार यानी बीते कल देर रात हॉस्पिटल के मलिक पप्पू शाहू को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Pappu Lal Sahu, the owner of Global Hospital, arrested after a dengue patient admitted to the hospital died after he was allegedly transfused fruit juice instead of blood platelets last month: Prayagraj police https://t.co/VohRH24Fcq pic.twitter.com/fe4B8TOnIj
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 5, 2022
कैंसिल हुआ अस्पताल का रजिस्ट्रेशन
वहीं, केस में जांच रिपोर्ट मिलने के पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) प्रयागराज ने ग्लोबल हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर का रजिट्रेशन हमेशा के लिए कैंसिल कर दिया था. CMO ने जांच के पश्चात हुई कार्रवाई की रिपोर्ट संबंधित अफसरों को प्रेषित कर दी थी. प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से भी ग्लोबल हॉस्पिटल को ध्वस्त करने के लिए नोटिस तलब किया गया था.