Up News : गोरखपुर खादी प्रदर्शनी का शुभारंभ, व्‍यापारियों ने की पीएम और सीएम की प्रशंसा

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कड़ाके की ठंड के बीच आजादी का अमृत महोत्सव काल में मंडल स्‍तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। एक महीने तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में खादी के बने हस्तनिर्मित कोट, हाफ जैकेट, साड़ी सहित अनेक क्राफ्ट के उत्‍पादों के स्‍टॉल को कश्‍मीर, बिहार और उत्तर प्रदेश के व्‍यापारियों ने लगाया है।

गोरखपुर के असिस्‍टेंट कमिश्‍नर और एडीएम फाइनेंस ने मेला का उद्घाटन किया। इस मौके पर दुकानदारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी की प्रशंसा की। क‍श्‍मीर से आए दुकानदारों ने मुख्यमंत्री योगी की तारीफ करते हुए डेवलपमेंट और लॉ एण्‍ड आर्डर के मसले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्‍यवस्‍था काफी बेहतर है। उन्‍हें यहां पर डर नहीं लगता है।

गोरखपुर के राजकीय जुबिली इंटर कालेज के परिसर में गोरखपुर के अस‍िस्‍टेंट कमिश्‍नर अमरकांत सैनी और एडीएम फाइनेंस राजेश सिंह ने मंडल स्‍तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का  शुभारंभ किया। एक महीने तक चलने वाले इस प्रदर्शनी में उन्‍होंने स्‍टालों का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्‍होंने स्‍टालों पर जाकर बारीकी के साथ सभी खादी प्रोडक्‍ट के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान अस‍िस्‍टेंट कमिश्‍नर अमरकांत सैनी ने कहा कि खादी मेले का आज लोकार्पण हुआ है। यहां पर 30 दिनों तक प्रदर्शनी चलेगी, खादी के प्रोडक्‍ट के प्रति लोगों का रुझान पहले कम रहा है। लेकिन अब युवाओं का आकर्षण भी बढ़ा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles