Uttar Pradesh (UP) Hindi News: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि समाजवादी पार्टी के 111 में से करीब 100 MLA भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने को तैयार है. सभी विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. डिप्टी सीएम ने सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव को उस प्रस्ताव का उत्तर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर केशव मौर्य 100 बीजेपी विधायकों का समर्थन जुटाते हैं, तो समाजवादी पार्टी उन्हें सीएम बनाएगी
डिप्टी सीएम ने सपा प्रमुख की टिप्पणियों का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि अखिलेश यादव अपने विधायकों को साथ नहीं रख पा रहे है, ऐसे में अखिलेश इस तरह की पेशकश कैसे कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘विधानसभा चुनाव में असफल होने के बाद अखिलेश ऐसे छटपटा रहे हैं, जैसे मछली पानी से बाहर आने पर तड़पती है. सपा अब समस्ती पार्टी है जो अपने अंत के लगभग पास है.
केशव ने कहा कि BJP सरकार के पास प्रचंड बहुमत है और उसे किसी अन्य पार्टी को तोड़ने की आवश्कता नहीं है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और एक OBC नेता भूपेंद्र सिंह चौधरी ने भी सपा प्रमुख की टिप्पणी का तत्काल उत्तर दिया और उन्हें अपने ही दल के सांसदों के बारे में चिंता करने की नसीहत दी.