Friday, April 4, 2025

UP News: मामूली विवाद के बदले के लिए दोस्त के पुत्र को किया किडनैप ,फिर छाती में उतार दी गोली

यूपी के आगरा में पुलिस ने झगड़े की वजह से दोस्त के ही चार वर्षीय पुत्र को किडनैप कर मर्डर करने के आरोप में एक शख्स को अरेस्ट किया है. अफसरों ने सोमवार यानी आज यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि झगड़ा की एक वजह पूर्व में हुए भंडारा के आयोजकों की लिस्ट में से आरोपी के नाम को हटा दिया था. छाता की पुलिस सर्कल ऑफिसर (CO) सुकन्या शर्मा ने बताया, ‘घटना शनिवार देर रात की है. बच्चे को बंटी (23) नामक शख्स ने तब किडनैप कर लिया था, जब वह घर के बाहर खेल रहा था. आरोपी इस बालक के पिता का दोस्त है.

पुलिस के अनुसार आरोपी ने इस लड़के के पिता से बदला लेने के लिए उसका मर्डर कर दिया. उन्होंने बताया कि शनिवार को बालक जब नहीं मिला तो उसके परिजनों ने उसको खोजना शुरू कर दिया. पुलिस ने बताया कि परिवार के साथ बच्चे की तलाश में बंटी भी लगा था और उसने दावा किया कि ‘एक बाबा’ ने उसे सूचित किया है कि बालक कहां है

अफसरों ने बताया, ‘इसके पश्चात आरोपी बच्चे के परिवार को उस जगह पर ले गया, जहां उसका मृत शरीर  पड़ा था.’ पुलिस ने बताया कि बालक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और बंटी को अरेस्ट  कर लिया गया है. शर्मा ने बताया, ‘जांच के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि बच्चे के पिता के साथ उसका मामूली झगड़ा था. इनमें से एक झगड़ा पूर्व में हुए भंडारा के आयोजकों की लिस्ट में से उसका नाम कटना भी है.’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles