UP News: यूपी में मदरसों के सर्वेक्षण पर विपक्ष की ओर से लगाए जा रहे इल्जामों पर प्रदेश के अल्पसंख्यक मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने जवाब दिया है. दानिश ने कहा कि विपक्षी पार्टियों के लोग मदरसों के सर्वेक्षण को लेकर संदेह उत्पन्न कर रहे हैं. उन्होंने साफ कहा कि ये सर्वेक्षण मात्र जानकारी जुटाने के लिए कराया जा रहा है.
हम कहीं भी मदरसों की जांच नहीं करा रहे हैं. हम मात्र जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं, ये कोई जांच नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि हम मुस्लिमों को विश्वास दिलाते हैं कि किसी भी मदरसे पर न तो बुलडोजर चलेगा ना ही उसे गिराया जाएगा और न ही उसे बंद किया जाएगा
उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री दानिश अंसारी ने कहा कि हम मदरसों की बेहतरी के लिए सर्वेक्षण करा रहे हैं. हमारा टारगेट मदरसों को अत्यधिक बनाना है और हम वही करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में मदरसों में दीनी तालीम के साथ मार्डन एजुकेशन भी दिया जा रहा है.
पूर्वार्ति सरकारों ने मुस्लिमों को मात्र वोट बैंक की तरह ही प्रयोग किया है. मात्र मोदी और योगी सरकार ने ही अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिये अनेक स्कीम चलाई गई हैं.