Thursday, April 3, 2025

होटल का नाम था ‘मां की रसोई’, अंदर चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा 

मुजफ्फरनगर में नेशनल हाईवे-58 पर एक होटल में पुलिस ने जिस्मफरोशी के रैकेट का भंडाफोड किया है। बागोवाली के पास बने इस होटल का नाम मां की रसोई रखा गया था लेकिन जब पुलिस ने छापा मारा तो यहां गलत काम होता मिला।
एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि पुलिस को मां की रसोई होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चलने की सूचना मिली थी। सूचना पर CO सदर यतेंद्र सिंह नागर और छपार पुलिस की ज्वाइंट टीम ने यहां छापा मारा।
पुलिस ने पाया कि होटल के 9 कमरों में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। प्रशासन ने होटल को सील कर दिया है। प्रशासन का कहना है कि ना तो होटल का नक्शा एमडीए से पास है और ना ही फायर की एनओसी है। ऐसे में होटल को सील कर दिया गया है।
हाइवे पर सील किया गया ये होटल एक पूर्व प्रधान का बताया गया है। पुलिस का कहना है कि होटल मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी पहलुओं की जांच हो रही है और दोषियों पर कार्रवाई होगी। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles