UP News: निधि गुप्ता हत्याकांड का आरोपी सूफियान एनकाउंटर के बाद अरेस्ट, पैर में लगी गोली

Nidhi Gupta murder case: यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में पुलिस ने निधि गुप्ता की हत्या (Nidhi Gupta Murder Case) के आरोपी को एनकाउंटर (Police Encounter) के बाद धर दबोचा है। इस दौरान उसके पैर में गोली लगी है।

जख्मी आरोपी सूफियान को लखनऊ के KGMU ट्रॉमा सेंटर में एडमिट कराया गया है। पुलिस ने उसके ऊपर 25 हजार रुपए का इनाम रखा था। मालूम हो कि निधि मर्डर केस के बाद राज्य के उपमुख्यमंत्री ने कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

न्यूज एजेंसी ANI कि मानें तो, लखनऊ में युवती  निधि गुप्ता को उसके कथित प्रेमी सूफियान ने एक इमारत के चौथे माले से नीचे ढकेल दिया था। आरोप था कि वह किशोरी पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था। प्रकरण के बाद निधि के परिजनों ने आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई  थी। आरोपी तभी से फरार चल रहा था।

घटना बीते बुधवार यानी 16 नवंबर को लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र में हुई थी। यहां युवती निधि गुप्ता अपने परिजनों के साथ रहती थी। वह ब्यूटीशियन का काम करती थी। पुलिस ने बताया था कि कॉलोनी में पास के ही एक ब्लॉक में रहने वाले सूफियान से उसका प्रेम प्रसंग था। रात को वह सूफियान से मिलने के लिए गई थी। इसके बाद चौथी मंजिल से उसने युवती को धक्का दे दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles