UP News: लखनऊ में दीवार के ढहने से उसके नीचे दबकर नौ लोगों की हुई मृत्यु, सीएम योगी ने जताया दुःख

UP News: लखनऊ में दीवार के ढहने से उसके नीचे दबकर नौ लोगों की हुई मृत्यु, सीएम योगी ने जताया दुःख

भीषण वर्षा होने के कारण उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में शुक्रवार को यानी आज एक बड़ी दुर्घटना हो गई है । दिलकुशा कालोनी में निर्माणाधीन दीवार ढहने से उसके नीचे दबकर नौ लोगों की जान चली गई है और दो लोग जख्मी बताए जा रहे है । मारने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं।

नगर के डीएम घटनास्थल पर पहुंचे। सीएम योगी व केंद्रीय रक्षा मंत्री ने इस हादसे पर शोक जाहिर करते हुए मृतकों के परिवार वालों के लिए सहायता राशि की घोषणा की है।

सीएम योगी आदित्यनाथ शोक ब्यक्त किया 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार वालों के प्रति संवेदना जाहिर की है। उन्होंने अधिकारियों को घायलों को उचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। दिलकुशा कॉलोनी में पुरानी दीवार का मरम्त कार्य चल रहा था जिसके लिए मजदूर रुके हुए थे। दीवार का वह भाग  गिरा जो कि पहले मजबूती से खड़ा हुआ था। दुर्घटना से पूरे इलाके में मातम पसर गया है।

केंद्रीय रक्षामंत्री ने ट्वीट कर दुःख जाहिर किया 

लखनऊ के सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि लखनऊ मे एक दीवार गिरने से कई लोगों की मृत्यु होने के समाचार से मुझे बहुत दुख हुआ है। जिन लोगों को इस हादसे में अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। इसके साथ ही मैं इस दुर्घटना में घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

Previous articleDelhi: एक्ट्रेस नोरा फतेही ने कार और मोबाइल गिफ्ट की बात मानी ,जैकलीन से फिर होगा सवाल – जवाब
Next articleSCO Summit: एससीओ सम्मेलन में पहुंचे पीएम मोदी ,रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात पर रहेगी सबकी नज़र